- समाज में फैली बुराइओं से लड़े समाज-तनवीर आलम खान:रि.-=आयुष साहू
झाँसी | आज जमाअत इस्लामी हिन्द झाँसी शाखा के तत्वाधान में जीवनशाह स्थित उर्स मैदान में ”मौजूदा हालात में हमारी जिम्मेदारी” को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया | जिसमे समाज के व्यक्तियों ने अपने अपने विचारो को व्यक्त किया |
सभा में मुख्य रूप से उपस्तिथ तनवीर आलम खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सब को इकट्ठा होकर समाज में फैली बुराइयों से लड़ना होगा | तभी समाज का कल्याण संभव है |
सभा की अध्यक्षता कर रहे नुसरत अली ने समाज तथा देश की तरक्की में रोड़ा बनने वाली बुराइयों की ओर इशारा किया |
इस दौरान समाज के सैकड़ों लोग उपस्तिथ रहे | कार्यक्रम का संचालन मु. अतीक तथा आभार सादिक अहमद ने व्यक्त किया |
neeraj sahu