टीकमगढ़ । झाँसी रोड पर भाई के ढ़ाबा के पास मोटरसाईकल से हुआ एक्सिडेंट जिसमे भानुप्रताप सोलंकी निवासी नायको का मोहल्ला टीकमगढ़ को गंभीर अबस्था में108 ऐम्बुलेन्स ALS में ऑन ड्यूटी ई.एम् .टी-हरिसिंह यादव और पायलेट-जावेद नूर में जिला अस्पताल में डॉ.अनुपम जी को मरीज के साथ 1450 रुपये मोबाईल फ़ोन सुपर्द किया।