• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगई के चलते सरकारी पार्क में डाला ताला:पटाखा बाजार राजनीति के चलते जंग का मैदान

बंगई के चलते सरकारी पार्क में डाला ताला:पटाखा बाजार राजनीति के चलते जंग का मैदान

दोनो गुट आमने सामने

झांसी / सीपरी बाजार का पटाखा बाजार राजनीति के चलते जंग का मैदान बन गया l दो गुटों के बीच फंसा बाजार में व्यापारी परेशान हो रहे है l आखिर किस गुट की ओर जाए अगर जल्द ही प्रासशन ने अपने हाथों में कमान नही ली तो बड़ा बबाल दीपावली से पहले हो सकता है l विवरण के मुताबिक सीपरी बाजार में लगने वाला पटाखा बाज़ार हर बार सत्ता के लोगो के हाथों में रहता है l इस बार सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब इस बाजार पर कुछ सत्ता धारियों की नजरें गड़ी है l लेकिन पूर्व में बाजार का ठेका लेने वाले भी पूरी तरह सक्रिय है l पिछले 3 दिन से दोनो गुट आमने सामने आ रहे मारपीट की नोबत तक आ चुकी आज एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए सरकारी पार्क में अपना निजी ताला डाल दिया और धमकाते हुए कहा बाजार लगेगा तो हमारे नेतृत्व में नही तो पार्क का ताला नही खुलेगा l
इस बात की जानकारी मिलने पर सीपरी बाजार पुलिस आज देर शाम मौके पर पहुँच गई इससे पहले की दोनो गुटों में कोई मारपीट जैसी घटना होती उससे पहले पुलिस ने मोके पर मामला सम्भाला लेकिन जब पुलिस को मालूम पड़ा ताला लगाने वाले का नाम तो सीपरी पुलिस की शिट्टी पिट्टी गुम हो गई l
सरकारी पार्क में निजी ताले को पुलिस बिना खुलवाए चली आई

Jhansidarshan.in