• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्र संघ चुनाव पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो : अभय प्रताप सिंह यादव 

टीकमगढ़:- छात्रसंघ निर्वाचन सत्र २०१७-१८ की तयारी को लेकर शासकीय सवाई महेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष, ताल कोठी पर संक्षिप्त बैठक  जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई l बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा की छात्र संघ चुनाव पूर्ण पारदर्शिता एवं नियमानुसार कराये जाएँ l श्री यादव ने कहा की आरक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे एवं दिखे इसलिए आरक्षण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाए l श्री यादव ने कहा टैगोर भवन  महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा जिससे आने जाने वालों पर पूर्ण निगरानी रहे l महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर एंट्री रजिस्टर भी रखा जाये ल प्रत्येक छात्र / छात्रा अभिभावक रजिस्टर में हस्ताक्षर कर ही महाविद्यालय में प्रवेश करे l श्री यादव ने बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक से मोबाइल पर बात कर छात्र संघ चुनाव के दौरान महाविद्यालय में  सुरक्षा व्यवस्था देने का आग्रह किया l छात्र संघ चुनाव संविधान अनुसार एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो इस हेतु  प्राचार्य डॉ कुसुम रस्तोगी  की ओर से  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को महाविद्यालय की  ओर से आवश्यक सहयोग एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु  पत्र भी भेजा गया है l छात्र संघ चुनाव के समय 23 अक्टूबर से छात्र / छात्राओं को परिचय पत्र एवं ड्रेस की अनिवार्यता रहेगी l इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्य श्री राजेंद्र पोतदार, डॉ डी के नायक, डॉ इंदरजीत जैन , डॉ विजय शाक्य , डॉ रजनी तिवारी , डॉ एम् के खरे आदि उपस्तिथ थे l
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा के साथ जमील खान टी.
Jhansidarshan.in

You missed