टीकमगढ़। दिनांक 12.10.2017 को नगर भवन टीकमगढ़ में स्व. श्रेद्वय राजमाता सिंधिया जी की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि लक्ष्मी राकेश गिरी मुख्य वक्ता श्रीमति रश्मि गोइल, श्रीमति ऊषा दुबे कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमति सुशीला राजपूत ने की उपस्थिति अतिथियों एवं मुख्य वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलाने की बात कहीं श्रीमती सुशीला राजपूत द्वारा बताया कि स्वत्र श्रेध्य राजमाता सिंधिया जो कि भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी की अग्रणी पती की मार्गदर्शक रही अपने जीवन में वह 8 बार सांसद रही तथा पार्टी मे भी महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी को आगे लाने कार्य किया उपस्थिति महिला मोर्चा की बहनों ने उनके चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की कार्यक्रम में श्रीमति शशिप्रभा होण्डा उपाध्यक्ष नगर पालिका,रानी सोनी, सरिता पहारिया, नम्रता जैन, पुष्पा यादव, शोभा सिंघल, विमला सांडिल्य, मधुलिका भटनागर, मुस्कान खान, सीमा हरदासानी, रजनी झां, नजमा बानो, मंच संचालन श्रीमति मीनू गुप्ता ने किया तथा उपस्थित जनों का आभार श्रीमती बवीता जोशी नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ने किया।
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा