मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम नंदपुरा निवासी दयावती ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम के ही अरविंद नामक युवक ने उनकी बेटी के साथ मारपीट करते हुए एक कान का बाला ले गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम नंदपुरा निवासी राजाराम अपनी पत्नी दयावती से झगड़ा कर रहा था पति पत्नी के झगड़े के बीच गांव का ही अरविंद नामक युवक आ गया और हाथापाई करने लगा जब उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो उसकी मारपीट कर दी। और उसके कान का बाला लेकर फरार हो गया जिसकी सूचना 100 डायल को दी।पुलिस के पुहचने से पहले ही वो फरार हो गया।
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ