• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ससुराल से मायके के लिए निकली महिला लापता : रिपोर्ट – इदरीश बाबा

मोंठ/झाँसी – थाना पूँछ क्षेत्र के ग्राम बाबई 5 दिनों पूर्व अपनी ससुराल से मायके के लिए नहीं निकली महिला लापता हो गई इसकी सूचना महिला के प्रति प्रेम सागर में थाना पूंछ में दी। जिसकी सूचना ग्राम वावई निवासी प्रेम सागर ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया मेरी पत्नी वंदना को लगभग नौ दिनौ पूर्व अपने मायके गरौठा के लिए निकली थी। लेकिन वह मायके नहीं पहुँची जिसपर उसक काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नही चला। जिसकी सूचना महिला के पति ने थाना पूॅछ में दी पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
 
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ
 
Edit by – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed