समथर/झाँसी – थाना समथर क्षेत्र के ग्राम करई में एक 40 वर्षीय महिला ने घरेलू कलह के चलते अग्नि स्नान कर लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विति रात्रि समथर क्षेत्र के ग्राम करई की 40 बर्षीय महिला जो कि वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य है। जिसका नाम पार्वती पत्नी गुटई रायक्वार जिसकी उम्र लगभग 40 साल है, ग्रह क्लेश के चलते अग्निस्नान से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने मायके बालो ने 100 डायल पर कि मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट –
यशपाल सिंह समथर