- झांसी |
नगर निगम के मेयर के चुनाव की अधिसूचना जारी आज देर रात जारी कर दी गयी है नगर आयुक्त ने बताया कि झांसी की मेयर सीट अनारक्षित की गई है अब झांसी से नगर निगम निकाय चुनाव में मेयर की उम्मीदवारी के लिए किसी भी वर्ग से कोई भी अब चुनाव लड़ सकता है चाहे वह महिला हो या पुरुष वैसे झांसी में काफी समय से मांग चल रही थी और बहुत से दल इसके लिए बड़े आतुर थे कि किसी भी तरीके से झांसी नगर निगम मेयर की सीट सामान्य हो और अब यह जानकारी मिलते ही वर्षो से नगर निगम के मेयर की तैयारी कर रहे अन्य वर्गों में उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रही है वैसे ऐसा हो नहीं पर अब संघर्ष भी बढ़ेगा खैर देखते हैं कि आगे क्या होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा साथ ही अन्य की सीटों की लिस्ट में देख सकते हैं
- नीरज साहू 
झांसी ! नगर निगम की मेयर की सीट हुई अनारक्षित, कोई भी लड़ सकता है चुनाव:रिपोर्टर , आयुष साहू
