मोंठ/झाँसी-नगर पंचायत की लिस्ट जारी होते ही नगर में दाबेदार के जगह जगह अपने सहयोगियो के साथ नजर आये। मोंठ नगर पंचायत आरक्षण लिस्ट जारी होते ही नगर में अध्यक्ष पद की दावेदारी दे रहे नगर के लोगो को आज जगह जगह लोगो से संपर्क करते हुये देखा गया है। नगर में नगर पंचायत के चनाव की सरगर्मी देखने को मिली। मोंठ नगर की सामान्य सीट लोगो मे चर्चा का विषय बनी हुई है
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ