मोंठ/झाँसी-कस्बे मोठ मैं एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने नशीली दवा का सेवन कर लिया और नशे की हालत में अपने हाथों को ब्लेड से जख्मी कर लिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कस्बे के इंदिरा चौराहा निवासी सगुन पुत्र तेज सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते नीद की गोली का सेबन कर हाथ मैं ब्लेड मार लिया। जिससे की हालत बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया गया व हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया दिया।
रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ