झांसी । जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी में आज सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक ने 65 वर्ष की वृद्धा को अपनी चपेट में लिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया ।
चिरगांव के पहाड़ी ग्राम निवासी 65 वर्षीय लाड़कुवर पत्नी लल्लूराम नामदेव आज सुबह हाइवे के नजदीक अपने खेत पर जा रहीं थी । तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक UP75/M/8490 ने वृद्धा को अपनी चपेट में लिया और कुछ दूरी तक वृद्धा को घसीटते हुए आगे तक ले गया । कुछ दूरी तक तेज गति से पहुंचने पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया । ट्रक पलटते ही हाइवे पर राहगीरों का हुजूम लग गया । इसी बीच वृद्धा के परिजन भी मोके पर आ गए और गंभीर हालत में तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले आये । सूचना पर पुलिस भी मोके पर आ गयी । वहीं मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वृद्धा ने अपना दम तोड़ दिया ।