

इसी क्रम मे आज दिनांक 12-10-2017 को मुखबिर की सूचना पर थाना अधीक्षक मुकेश वर्मा अपने फोर्स के साथ अमरा पेट्रोल पम्प के पास से हत्या के मामले में वांछित तीनों आरोपी 1,मोनू2,अनुज पाण्डेय3,प्रदीप उर्फ गोलू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया।जिन्होंने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त मोनू कुशवाह ने बताया कि मृतक अन्नू नगर मेरे गाँव का हैऔर जिस लड़की से मे प्रेम करता हु उसे ये परेसान करता था उसे मारने की धमकी बदनाम करने की बात कहता था गांव मे चलते फिरते ताने देता था तो मैंने अपने दोनो दोस्तो के साथ मारने की योजना बनायी बर्थडे का बहाना बनाकर उसे मोंठ लाये अमरा तिराह पर खड़े दोनो दोस्त चारो मिलकर चिरगॉव गये जहॉ हम लोगों ने शराब पी अन्नू को इतनी शराब पिलाई गयी जिससे उसको होश न रहा फिर उसको परगेना जाने बाले रास्ते पर ले जाकर रस्सी से गला घोंट दिया फिर उसपर शराब डाल कर जलाने की कोसिस भी की पर बो जल नही सका जिस रस्सी से गला घोंटा था बो भी झाड़ियो से बरामद कर ली। इस तरह घटना का खुलासा किया पुलिस ने खुलासे मैं सामिल रहे प्रभारी निरीक्षक मुकेश बर्मा थाना मोंठ,उप निरीक्षक सुभाष यादव,उप निरीक्षक गुलाम फरीद खान, कांस्टेबल,रामकेश यादव, अजय कुमार साहू, प्रवेश कुमार, अभिषेक यादव, चालक रामपाल,रहे।

रिपोर्ट – इदरीश बाबा मोंठ
Editd by – धीरेन्द्र रायकवार