• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्टारडम खोने के डर से आमिर नहीं कर रहे थे ‘दंगल’

‘दंगल’ जैसी जबरदस्त सफल फिल्म देने वाले आमिर खान ने अब इसे लेकर एक बड़ा राज खोला है। उन्होंने कहा है कि उन्हें डर था कि इसे करने से वे अपना स्टारडम खो देंगे।

आमिर को फिल्म में बूढ़े और मोटे रेसलर महावीर फोगाट का रोल करना था। यही बात उन्हें डरा रही थी। आमिर ने कहा है ‘मुझे दर था कि मेरा स्टारडम चला न जाए। ‘दंगल’ की कहानी सुनते ही मुझे लगा था कि ये फिल्म करना ही चाहिए। फिर मुझे लगा कि मैं अभी हाल ही में ‘धूम 3’ और ‘पीके’ की है जिसमें मेरे सिक्स पैक एब्स थे और स्टार इमेज थी। अगर मैंने ‘दंगल’ की तो मुझे बूढ़ा और मोटा बनना होगा। एेसे मैं मेरे फैन्स क्या सोचेंगे! मैं डरा था कि कहीं फैन फॉलोइंग खो न दूं।’

अपनी अगली फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। वे आगे बताती हैं ‘महावीर 55 साल के हैं और मैं 52 का। बहुत कम अंतर था हम दोनों में। लेकिन फैन एेसा नहीं सोचते हैं क्योंकि 30 साल से मुजे देख रहे हैं। मैंने निर्देशक से कहा था कि 10 साल बाद इस फिल्म को करते हैं लेकिन खुद को रोक ही नहीं पाया और इसे जल्दी किया।’

Jhansidarshan.in