बिजली चेकिंग दल ने पकडा, पांच लोगों पर लिखाया चोरी का मुकदमा- रि. उमाशंकर
झांसी। अवैध रूप से विद्युत कटिया डाल कर विद्युत चोरी करते हुए विद्युत विभाग ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बताया जाता है कि विद्युत विभाग के निरीक्षक जयकरन, अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह आदि ने आज डडिया पुरा क्षेत्र में विद्युत चोरी अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों की टीम और पुलिस को देखकर उपभोक्ताओं में हडकंप मच गया। विद्युत चोरी करने वालों ने चेकिंग दल को देखकर तत्काल लाइट के अवैध तारों को हटाना आरंभ कर दिया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहंुचते ही पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पाया।
चेकिंग दल ने बिजली चोरी करते हुए रामकिशुन, रामगोपाल,मिथलेश कुमारी, देवेंद्र कुमार पुत्र लल्लू, प्रदीप तिवारी पुत्र स्व. बाबूलाल को बिजली चोरी करते हुए पकडा है। उनके कब्जे से उन्होंने कुछ केविल भी बरामद की है। विभाग ने पांचों लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में थाना नवाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
रि. उमाशंकर
बिजली चेकिंग दल ने पकडा, पांच लोगों पर लिखाया चोरी का मुकदमा- रि. उमाशंकर
