• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पिता की हरकतों से दहशत में मासूम व पत्नी,पुलिसिया कार्यवाही का है इन्तजार:रिपोर्ट-=नीरज साहू

बार बार लगा रहे पुलिस से गुहार नही हो रही कार्यवाही

झांसी | आये दिन गाली गलौच कर चरित्र पर इल्ज़ाम लगाना रास्ता रोक कर मारपीट करने के कारण मासूम अपने पिता की हरकतों से दहशत में रात दिन गुजार रहे हैं | बार बार शिकायत करने के बाद भी रक्सा पुलिस कार्यवाही नही कर रही है |
रक्सा थाना क्षेत्र के करौंदी माता मंदिर निवासी महिला व उसके बच्चे प्रतिदिन उसका स्कूल जाते समय बच्चो को रोक कर मारपीट करता है |
27 सितम्बर को थाने से छुटने के बाद उसने बच्चो व उसकी मारपीट कर सर फोड़ दिया था
इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाही नही की थी |
आये दिन ओर रात घर के बाहर कहा होकर गन्दी गन्दी गालिया देता है और गुंडे बादमाश जैसे लोगो को बुलाता है |
जिससे बच्चे व वह पूरी रात दहशत में गुजार रहे है | बार बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाही नही कर रही | उसने आरोप लगाया है अगर कार्रवाही नही हुई तो कभी भी उसके ओर बच्चो के साथ कोई भी घटना हो सकती है |

Jhansidarshan.in

You missed