• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कट्टा, बंदूकों से नहीं डरे गांव वाले, खनन माफिया दुमदमा कर भागे, डीएम के आदेश पर पहंुची एसडीएम,सीओ,थानों की पुलिस-:रि.मो.इरशाद मंसूरी

कट्टा, बंदूकों से नहीं डरे गांव वाले, खनन माफिया दुमदमा कर भागे, डीएम के आदेश पर पहंुची एसडीएम,सीओ,थानों की पुलिस-:रि.मो.इरशाद मंसूरी
अवैध खनन करने वाले दबंगों के सामने नहीं डरे गांव वाले रोकने जनता आई सामने!
झांसी। अवैध खनन को लेकर थाना चिरंगाव क्षेत्र के वासियों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है जिस पर सीओ पुलिस ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए है।
बताया जाता है कि आजाद सिंह पुत्र करतार सिंह, सुनील पुत्र नेपाल , करी पुत्र मनतो, अरविंद पुत्र राजेंद्र सिंह, भगवान पुत्र भूरे, धनपाल ,ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव पास जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है। लोग ट्रेक्टरों से बालू खनन कर रहे है। गांव वालों ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो कुछ दबंगो ने राइफलों से उनको जान से मारने की धमकी दी है। उनके सीनों पर बंदूके तान दी। आजाद, सुनील, जय प्रकाश ने उनका कट्टा छीन लिया। वहीं घटना की जानकारी गांव वालों ने डीएम झांसी को फोन करके दी। जिस पर तत्काल मोंठ एसडीएम, सीओं मोंठ, और चिरगांव एसओ, बडागांव एसओं भारी संख्या में पुलिस के जावानों के साथ मौके पर पहंुचे तभी अवैध खनन करने बाले दबंग ट्रैक्टर और जेसीबी छोड कर मौके से भाग निकले। गांव वालों ने छीने गए कट्टा व राइफल पुलिस के सुर्पद कर दिया है। जिसे चौकी प्रभारी ओपी यादव को सौप दिया है। पुलिस ने जेसीवी व ट्रैक्टर, राइफल, कटटा आदि बरामद कर भागे लोगों के खिलाफ कारवाही आरंभ कर दी है।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in

You missed