रात भर कटी कोतवाली में! दो पक्षों में लातघूसे,जूते,चप्पल- रि. उमाशंकर
झांसी। कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट बाहर दो पक्षों में जमकर लात घूसे, लाठी डंडे चले जिसकी सूचना दोनों पक्षों ने कोतवाली आकर पुलिस को दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बैठा लिया है।
बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह भदोरिया और कमलेश सिंह निवासी दतिया गेट बाहर नाले के पास झांसी का विवाद विपक्षी सन्नी, मंगल कुशवाहा, सोनी, निक्की आदि से विवाद हो गया। देवेंद्र पक्ष का आरोप है कि सन्नी पक्ष के लोग शराब पीकर उनके घर पर आए और गाली गलौज करते हुए उनके साथ लातघूसों लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। वहीं सनी पक्ष का कहना है कि देवेंद्र पक्ष के लोग उनके घर आए और जबरदस्त तरीके से उनको मारपीट करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के साथ आकर उन्होंने उनके साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट कर दी। इस घटना से दोनों पक्षों के लोग दहशत में आ गए और दोनों पक्षों ने के लोगों ने बीती रात कोतवाली में आकर अपनी अपनी लिखित शिकायत दी जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के दो दो युवकों को रातभर थाने बैठाए रखा। वहीं दोनों पक्षों के परिवार की महिलाओं को बाहर निकाल दिया जो अपनी घटना का वर्णन कर रही है।
रि. उमाशंकर
रात भर कटी कोतवाली में! दो पक्षों में लातघूसे,जूते,चप्पल- रि. उमाशंकर
