झांसी । बुन्देलखण्ड में एक मात्र किडस जोन सेंटर किसान बाजार स्थित विराट फंज जोन का सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा फीता काटकर भव्य शुभारम्भ किया गया ।

आपको बतादे की पूर्व में ही फंज संचालक रामगोपाल विराट फंज जोन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दे चुके हैं ।
आज शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि सहित उपस्तिथ अतिथियों ने 9D सिनेमा देखकर,बोलिंग एली सहित अन्य खेलों को खेलकर मजा उठाया ।
इस दौरान 9D सिनेमा ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
संचालक रामगोपाल विराट ने बताया कि ग्राहकों को लगातार आकर्षित करने के लिए ऑफर्स निकाले जाएंगे ।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी सहित नगर के गढ़मान्य नागरिक उपस्तिथ रहे |
………………………………………………………………………………………….
रिपोर्ट-=आयुष साहू