मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम बुढावली में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसाई। घटना के संम्बन्ध में बताया जा रहा है कि ग्राम बुढावली निवासी राहुल पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 22 वर्ष अपने जानवरों के बेड़ा से 09:15 मिनिट पर घर जा रहा था। तभी वहाँ पहले से घात लगाए बैठे जितेन्द्र उर्फ लला व उसका भाई अजय उर्फ गुल्ली पुत्रगण जगमोहन 315 बोर तमंचा लिये हुये आये और दोनों भाइयों ने राहुल पर गोलिया दाग दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़े जहाँ राहुल के सीने में दो व एक गोली कंधे में लगी थी। जिससे राहुल बेहोश होकर गिर गया। जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने उठाकर सीधे कोतवाली मोंठ पहुँचे और घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को सीधे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया हालत नाजुक होने पर झाँसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307,302,504,506 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
