• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भावान्तर योजना पर भाजपा जिला बैठक संपन्न

टीकमगढ़ l  भारतीय जनता पार्टी जिला टीकमगढ़ की किसानों के लिए भावान्तर योजना के 16 अक्टूबर को शुभारम्भ को लेकर जिला बैठक कुशाभाऊ ठाकरे भवन, भाजपा जिला कार्यालय, टीकमगढ़ में संपन्न हुई l बैठक का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन, महापुरुषों के चित्रों पर माल्यापर्ण से किया गया l  जिला प्रभारी श्री घासीराम पटेल छतरपुर में संगठनात्मक बैठक होने के कारण नहीं आ सके l जिला बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जो खरीफ फसलों का समुचित लाभ किसानों का मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के माध्यम से सुनिश्चित करेगा। केन्द्र सरकार ने मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में विशेष रूचि लेकर 50 प्रतिशत निवेश का भरोसा देकर उसकी उपयोगिता की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भावांतर योजना का पंजीयन 15 अक्टूबर तक होगा। भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं नरसिंहपुर में कृषि उपज मंडी प्रागंण में किसान सम्मेलन के साथ करेंगे। जिले की सभी मंडियों में शुभारम्भ किसान सम्मेलन होगा l जिसमे सभी कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें ल मुख्यमंत्री जी के उद्भोधन का सजीव प्रसारण होगा l श्री यादव ने कहा की इससे किसानों का सीधा हित जुड़ा हुआ है। कार्यकर्ता इस योजना को लोकप्रिय बनाने में धुरी का काम करेंगे। 15 अक्टूबर के पहले कार्यकर्ता अपने स्तर पर गांवों में पहुंच कर किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के लाभ से अवगत करेंगे। इसके लिए किसानों की गोष्ठियां चैपालें और सम्मेलन आयोजित करने में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका होगी। श्री यादव ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने 15 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा लिया है। साथ ही उन्होंने अपनी खरीफ की जिन्स अधिसूचित कृषि उपज मंडी प्रागंण में ही बेचा है। श्री यादव ने कहा की मुख्यमंत्री ने सभी बैंकों से आग्रह किया है कि वे अपनी शाखाओं में पर्याप्त नकदी की व्यवस्था रखें, क्योंकि भावांतर की राशि किसान के खाते में जमा होगी। बैंकों से ही इस भावांतर राशि का भुगतान नकद मिलेगा। पूर्व मंत्री श्री हरिशंकर खटीक ने कहा की किसान समय रहते पंजीयन अवश्य कराएं ल बैठक को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री राजेश पटेरिया , पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह पटेल एवं पूर्व विधायक श्री अजय यादव ने भी सम्बोदित किया l बैठक में जिले की 06 कृषि उपज मंडी अनुसार कार्यक्रम प्रभारी एवं दो सह प्रभारी बनाये गए l जिसमे मंडी टीकमगढ़ – मनोज देवलिया, खरगापुर – हरसिंघ देव , पलेरा – रानू तिवारी , जतारा – हरिशंकर खटीक, पृथ्वीपुर – राजेश साहू एवं निवाड़ी – लाखन सिंह यादव को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया हैl बैठक में हरिशंकर खटीक , अजय यादव , राजेश पटेरिया , ज्ञान सिंह पटेल , महेश केवट , अवधेश सिंह राठौर, अभिषेक खरे , मनोज देवलिया , वीरेंदर राय, पुष्पेंद्र सिंह गौर , अनीता खटीक , शशिप्रभा हौंडा , सीमा श्रीवास्तव ,लाखन सिंह यादव, विवेक तोमर , दिनेश दुबे , दीपक श्रीवास्तव , बलवान सिंह , मुन्ना साहू , सूंदर तिवारी , जीतू सेन , डॉ सुरेश तिवारी , महेंद्र सिंह दांगी, संजय श्रीधर , पवन दुबे , राणा प्रताप सिंह , काशीराम केवट , पंकज प्रजापति , मनसुख आदिवासी, श्रीराम कुशवाहा , रामप्रसाद यादव , संजय सिंह कलरा, गजराज सिंह यादव , संजय नक़ीब ,संदीप चिंचखेड़कर , मुन्ना साहू, राजेंद्र पोतदार, सुशीला राजपूत , रमेश खरे, विमला सांडिल्य , बलवीर जोशी, सरफराज अहमद, श्याम यादव , संजू यादव ,सौरभ  कठेल, हिरदेश सेन, कमलेश साहू , शिवचरण उतमालिया , ध्यानी यादव , मुन्ना सेन , सुरेश अहिरवार , मुकेश खटीक , रामस्वरूप वंशकार, नरेंद्र राय, लल्लू लाल वंशकार, राजेंद्र , कमलेश वंशकार , अरविन्द वर्मा , नरेंद्र अहिरवार , राम सिंह खंगार, हरचरण खंगार , हरदयाल वर्मा , राकेश वर्मा , राजेंद्र वर्मा , तिलक वंशकार, ललित बाल्मीक , अशोक खटीक आदि बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे l

 

किसान मोर्चा ने दी कृषकों को भावांतर योजना की जानकारी

टीकमगढ़। जिले के किसान मोर्चा की ओर से भावांतर योजना को अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को किसान मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ नयाखेरा और ढोंगा सोसायटी पहुंचकर किसानों को भावांतर योजना की जानकारी दी और सभी किसानों से पंजीयन कराने की अपील की। जिला मंत्री आनंद सिंह गौर ने किसानों को बताया कि 15 अक्टूबर तक किसान सोसायटियों में जाकर अपना पंजीयन करवाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय यादव ने बताया कि किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिले के हर गांव में जाकर किसान को योजना का लाभ दिलाने के लिए संकल्पित हैं। इस दौरान मनोज देवलिया ने भावांतर योजना के पंजीयन किसान भाईयों से जल्द से जल्द कराने की अपील की ।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह गौर, संजीव कुमार सोनी, मोनू दीक्षित, शनिसिंह ठाकुर, लोकेश चढ़ार, चंद्रजीत यादव सहित किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 रिपोर्ट- नीरज साहू डूडा के साथ जमील टीकमगढ़

 

Jhansidarshan.in

You missed