झांसी। हिन्दू मुस्लिम एकता समिति ने कब्रस्तान कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष इमरान खान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि कई लोगों ने सालों से अवैध तरीके से कब्रस्तान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा है कि जीवन शाह कब्रस्तान पर कुछ लोगों ने जबरदस्ती अवैध तरीके से सालों से कब्जा कर लिया है। वह लोग आसानी से कब्जा छोडने वाले नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन को कडे कदम उठाकर कब्जा मुक्त करना चाहिए। इस मौके पर जहीर, अब्दुल, शहीद आदि उपस्थित रहे।