सरकारी संस्थानों के कार्यालयों के पास नहीं है सुलभ शौचालय-:रि-=मोहम्मद इरशाद मंसूरी
झांसी। तहसील मोंठ क्षेत्र के सरकारी संस्थानों पर महिलाओं, परूषों के लिए प्रसाधन करनेके लिए कोई शौचालय न होने से लोग परेशान है। इस संबंध स्थानीय लोग एसडीएम को ज्ञापन दे चुके लेकिन कोई कार्रवाई न होने से परेशान होकर उन्होंने जिलाधिकारी झांसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। भारतीय जन सेवा संस्था के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफसाना, शाहीदा , हनीफ, जहीर, गफ्फार, वहीद, शाहिल, सानू आदिन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया है कि मोंठ क्षेत्र में स्थित सरकारी संस्थान, पीएनबी,तहसील, एसडीएम कार्यालय, मोंठ अदालत, आदि कार्यालयों पर सुलभ शौचालय की सुविधा न होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पडती है। लोगों ने इस बार जिलाधिकारी झांसी कर्ण सिंह चैहान से प्रसाधन की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।