विश्वगौरव प्रोफेसर डा. सुरेश चंद्र शास्त्री की पुण्य तिथि 15 को – रि0 उमाशंकर
झांसी। विश्वगौरव कीर्तिशेष विश्व गौरव प्रोफेसर डा. सरेश चंद्र शास्त्री के दशम पुण्य स्मृति समारोह रविबार 15 अक्टूबर 2017 को 4.00 बजे विचार संगोष्ठी, श्रदांजलि अर्पण, विभूति अलंकरण राजकीय संग्राहलय, दुर्ग मार्ग झांसी पर किया जा रहा है।
उक्त जानकारी सुश्री डा0 नीति शास्त्री ने देते हुए बताया है कि पुण्य तिथि के अवसर पर वक्ताओं द्वारा किए गए समाज के प्रति कार्यों के संदर्भ में विचार व्यक्त किए जाएंगे। उनको सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की जाएगी।उनके विचारों को अनुसरण करके उनके आर्दर्शों पर चलने का आव्हान किया जाएगा। कार्यक्रम में दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शास्त्री सर्वोदय अस्पताल, शास्त्री भवन सीपरी बाजार में आयोजित किया जाएगा। समारोह के आयोजक डा. शकुंतला शास्त्री, डा. भावेश, श्रीमती मंजू, हदेयश, डा. अनुराधा, डा0 दीप्ति, डा0 नीति शास्त्री, ईरोश, विश्वेश, सुभेरा, कोनिका, आदि रहेगे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी अध्यक्षता राष्ट्रीय जलगुरू महेंद्र मोदी आईपीएस रहेगे।
रि. उमाशंकर