टीकमगढ – बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर मंगलवार को ओरछा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार को एक बार फिर घेरा। मीडिया से चर्चा में गौर ने कहा कि आंदोलन करना किसानों का अधिकार है। उन्होंने टीकमगढ में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को गलत बताया। गौर ने कहा कि आंदोलन करना किसानों का प्रजातांत्रिक हक है। ऐसे में शान्ति पूर्ण तरीके से किए जा रहे आंदोलन में लाठी चार्ज करना गलत है।
गौर ने इस बयान के जरिए सरकार को एक बार फिर कटखरे में खडा किया है। इसके पहले भी गौर ने प्रदेश में कुपोषण का मामला हो या फिर भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की सरकार की रणनीति पर सवाल खडे किए है। इसके लेकर उन्होंने विधानसभा तक में सरकार के खिलाफ सवाल लगाए है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी गौर एक बार फिर सरकार से कई मुददों पर सवाल जबाब करेंगे।
रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा के साथ जमील टीकमगढ़