दिव्यांगों का पेंशन अपूर्ण होने पर कमिश्नर हुए नाराज:रिपोर्ट-आयुष साहू
झांसी। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने आज आयुक्त सभागार में मंडलीय स्तर पर प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करने के लिए 61 प्रारूपों की समीक्षा करते हुए असंतोष व्यक्त किया तथा उपस्तिथ अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का आदेश दिया । उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाए पात्रजन को मिले यह भी खुली बैठक कर सुनिश्चित किया जाए। शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम में पारदर्शिता व संवेदनशीलता लाना जरूरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है परंतु जिला स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि ग्राम भ्रमण में कोई शिकायत सही प्राप्त होगी तो सख्त कार्यवाही करते हुए अधिकारी की भी संपत्ति की जांच करवाई जाएगी। विभिन्न कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता/अवर अभियंता अपने यहां कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग में स्वयं आॅनलाइन पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया । समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों से ऐसे जिलास्तरीय अधिकारियों के नाम मांगे जो सही कार्य नहीं कर रहे है, ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके। वहीं, उन्होंने 31(क) प्रपत्र की समीक्षा करते हुए पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत आधार नंबर खाते से लिंक करने के निर्देश दिए ताकि पेंशन प्राप्त होती रहे। उन्होंने झांसी में दिव्यांगजनों का सत्यापन पूर्ण न होने पर पेंशन लम्बित होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। प्रपत्र 56(डी) की समीक्षा करते हुए कहा कि जो बच्चे कुपोषणयुक्त श्रेणी में चिन्हित है उन्हें एनआरसी में भेजा है तो आशा घर-घर जाकर टीकाकरण करें और सुनिश्चित कर लें कि बच्चों में सुधार है या नहीं। जालौन में अब तक स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी नहीं देने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि जबतक जिम्मेदारी नहीं देंगे तो ग्राम ओडीएफ करने में सफलता नहीं मिलेगी। वहीं, उन्होंने शौचालय निर्माण को तेजी से कराने की बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी झांसी कर्ण सिंह चौहान, ललितपुर मानवेंद्र सिंह, जालौन डा. मन्नान अख्तर, सीडीओ ललितपुर प्रवीण लाक्षकार, जालौन एसबी सिंह, जेडीसी वीके पाठक, डीडी सांख्यिकी एसके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।