• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जानलेवा हमले के संभावित सूत्रधार पुलिस हिरासत में: रेलकर्मी जगदीश अहिरवार तमंचा से गोलीमार किया था मरणासन्न

जानलेवा हमले के संभावित सूत्रधार पुलिस हिरासत में ?
स्वतंत्रता दिवस पर पत्नी के साथ ओरछा दर्शन से लौट रहा था जगदीश
कार सवार तीन हमलावरों ने सरिया वा तमंचा से गोलीमार किया था मरणासन्न
झाँसी \ *टीकमगढ*। ओरछा थाने की नराई चौकी पुलिस ने जानलेवा हमले के लंबित एक मामले में पूछताछ के लिए झाँसी के सीपरी बाजार से तीन युवकों को हिरासत में लिया ! पुलिस ने बताया पूछताछ जारी है ! मामले के विवेचक नराई चौकी प्रभारी राम सहाय झा ने कहा जल्द ही होगा मामले का खुलासा !
सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए झाँसी के करौंदी माता मंदिर के पास रहने वाले एक युवक पर शक गहरा गया है ! लगभग पांच वर्ष पूर्व इस युवक ने ग्राम डेली की एक साहू जाती लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण कर भाग जाने का मामला तूल पकड़ा था। जिसमे मामला उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से निपट पाया था ! युवक राजनैतिक गतिविधिओं में सक्रिय रहता है और जमीनी कारोबार करता है ! स्थानीय एक चर्चित समाजसेवी की शरण लिए यह युवक शादीसुदा होने के बाद भी एक विवाहिता के पीछे पड़ा हुआ है !
उल्लेखनीय है की बीते 15 अगस्त को नन्दंपुरा निवासी रेलकर्मी जगदीश अहिरवार अपनी पत्नी को ओरछा दर्शन के लिए गया था ! वापस आते समय नराई चौकी क्षेत्रान्तर्गत रास्ते में कार सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए जगदीस को रोक कर उसपर सरिया , तमंचे से हमला कर ह्त्या करने की कोशिस की थी ! हमले में जगदीश के सर में गंभीर चोटों के साथ , हाथ में गोली लगी थी ! मरणासन्न हालत में छोड़कर हमलावर भाग गए थे ! बाद में जख्मी हालत में जगदीश को उसकी पत्नी ने मेडिकल में भारती कराया था और घटना की शिकायत ओरछा पुलिस से की थी। जिसमे नराई चौकी में अज्ञात के विरुध्द घटना का मुकद्दमा दर्ज कराया गया था l मुकदमे की विवेचना में लगे विवेचक चौकी प्रभारी राम सहाय झा ने बताया की बाद में दौराने उपचार जगदीश ने घटना कराने में अपनी पत्नी के संलिप्त होने के वयान दिए थे l पुलिस को हाल ही में घटना के पीछे का सुराग हाथ लगे और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया l सूत्र बता रहे हैं की जगदीश की पत्नी जगदीश को पसंद नहीं करती है l जगदीश रेल कर्मचारी होने के बाद भी जुआ-शराब की लत के चलते बुरी तरह कर्जे में फंसा है , कर्जे की भरपाई के लिए वह अपनी पत्नी सहित ससुरालीजनों को ब्लैक मेल करता है l अनेक्बार पत्नी पर दबाव बनाकर वह ससुराल से मोटी रकम मांगा चुका है l इसी कमजोरी का फायदा विवाहित के चचा के एक दोस्त ने उठाया जिसका जगदीश की ससुराल में आना जाना था l हिरासत में लिए गए शादीसुदा युवक की चमक-धमक और राजनैतिक पहुँच देखकर जगदीश की पत्नी को मदद की आश जगी । उसने जगदीश को पसंद न करने की बात बतायी थी । इसी के बाद से युवक जगदीश की ह्त्या के षड्यंत्र में लग गया था l पूर्व में कानपुर में जगदीश पर हुए हमले का सूत्रधार भी यही युवक हो सकता है जिसपर पुलिस जांच करने में लगी है l घटना के हालात इसर भी इशारा कर रहे हैं की जगदीश की ह्त्या के बाद उसकी पत्नी को नौकरी दिलाने के लिए यह जानलेवा घटनाएं कराईं जाती रहीं हों और इसबात की भनक जगदीश की पत्नी को भी नहीं लगने दी गयी हो ? मामले में सफलता मिलने के बाद युवक कानून से बचकर विवाहिता से अपनी तीरंदाजी बताता और अनर्गल लाभ लेता l इस मामले में रोचक पहलू यह है कि जगदीश की ह्त्या के लिए किये गए प्रयास हरबार कमजोर साबित हुए और जगदीश बचता रहा ! दूसरा रोचक पहलू यह है कि जगदीश अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता वह अपनी ससुराल को दुधारू गाय मानता है वहीँ यह घटनाक्रम का सिलसिला नराई चौकी के प्रभारी की विवेचना का हिस्सा बन गया। हिरासत में लिए गए युवकों की शिनाख्त जगदीश की पत्नी से कराई जानी शेष है l मामले का खुलासा अंतिम चरण में माना जा रहा है l
अपराधिओं की शामत का नाम है राम सहाय
हिरासत में लिए गए युवक की राजनैतिक पकड़ मजबूत होने के कारण पुलिस पर उसे छोड़ने का दबाव डाला ज रहा है जबकि मामलों में निष्पक्ष खुलासे के लिए जनपद टीकमगढ़ में चर्चित और बदनाम चौकी प्रभारी राम सहाय झा के मामलों में आला अधिकारी भी हस्तक्षेप करने से बचते हैं l विभागीय सूत्र बताते हैं की स्वभाव से सरल और पुलिसिंग में कठोर मेहनती चौकी प्रभारी राम सहाय झा की हमराही टीम में भी एसे ही आरक्षी रहते हैं , जो हमेशा अपनी जान हथेली पर रख अपराधिओं का पीछा करते हैं l

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in