मोंठ/झाँसी-पिकअप चालक ने तेजी व लापहरवाही से चलाते हुए रेलवे क्रॉसिंग का फाटक तोड़ा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोंठ समथर मार्ग पर बना रेलवे क्रॉसिंग फाटक को मोंठ से समथर की ओर जा रही एक पिकअप चालक ने तेजी व लापरवाही के चलातेे हुुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रेेेलवे का फाटक टूट गया। जिससे क किसी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी जिसकी वजह से रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पाइप का फाटक बनाकर लगवाया तब कही जाकर रेलवे क्रॉसिंग चालू कर रेलवे पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर की कार्यवाही की बात कही है।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ