मोंठ/झाँसी-थाना पूँछ के ग्राम मढ़पुरा मोजे मे बिगत रात हुई चोरी के मामले मे हरदयाल राजपूत ने थाना पूँछ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की वो अपने खेत पर पानी दे रहे थे तभी रात 12 बजे उनको घंटीयो की अबाज सुनाई दी तो देखा की तीन अज्ञात चोर मंदिर से चोरी कर भाग रहे है ये देख कर हरदियाल ने शोर मचाते हुए उनके पीछे भाग कर पकड़ने की कोशिश की जिसमे दो चोर भागने में सफल हो गए और एक को पकड़ लिया गया जब देखा तो वह गांव का ही एक व्यक्ति निकला जिसपर मंदिर से दानपेटी से रुपया मंदिर के घंटे और मूर्ति चोरी होने की बात कही है वही गांव के लोगो ने 100 डायल को सूचना दे कर चोर को थाने पहुचाया।
रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ