टीकमगढ़ – भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया की भाजपा प्रदेश नेत्तृत्व के निर्देश पर प्रत्येक माह में होने वाली जिला एवं मंडल स्तर पर भाजपा पदाधिकारी बैठक के क्रम में भाजपा जिलापदाधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की बैठक भाजपा जिला कार्यालय , कुशाभाऊ ठाकरे भवन, टीकमगढ़ में 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आहूत होगी l इसके पूर्व प्रातः 10.30 बजे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष बैठक, इसके उपरांत दोपहर 2 बजे से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष बैठक होगी l श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री भावान्तर योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान भाईयों को मिले इस दृष्टि से किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के बीच जिले के सभी ग्राम केंद्रों तक पहुंचकर किसान चैपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री भावान्तर योजना का लाभ किसानों को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका परिभाषित करेंगे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भावान्तर योजना प्रदेश में लागू की गई है। जिसके लिए खातेदार किसानों को पंजीयन कराने से इस सुविधा का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा पंजीयन की तिथि किसानों के हित में बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है। किसान को इस पंजीयन की प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक बना दिया गया है जिससे भावान्तर योजना का लाभ समुचित ढंग से मिल सकेगा। अपेक्षित दस्तावेजों में ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक खाता, पासबुक, समग्र आईडी, पंजीयन का स्थान, योजना पंजीयन के लिए आवश्यक होगी।