• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बसपा संस्थापक काशीराम की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ को देखकर अन्य दल हुए चौकन्ने,दिग्गज नेता रहे मौजूद:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज झाँसी जनपद के एक स्थानीय विवाह घर में बसपा, बामसेफ तथा डीएसफोर के संस्थापक काशीराम साहब के 11 वे परिनिर्माण दिवस पर मंडल स्तरीय विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया | संगोष्ठी के दौरान उपस्तिथ समस्त बसपाइयों ने काशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार उपस्तिथ रहे | 

मुख्य अतिथि लालाराम अहिरवार ने उपस्तिथ जनसमुदाय तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि काशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी के माध्यम से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों में राजनैतिक चेतना जगाने का कार्य किया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया |
जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार ने काशीराम साहब के द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया |
पूर्व विधायक (मंडल प्रभारी) कैलाश साहू ने काशीराम साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि काशीराम साहब ने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और अन्याय को सहन करने वालों को भी गलत बताया | उन्होंने अन्याय के खिलाफ हमेशा जबरदस्त तरीके आवाज को बुलंद करने को कहा |

महानगर अध्यक्ष (पार्षद) आनंद साहू ने कहा कि मान्यवर काशीराम जी ने गरीबों कि आवाज को उठाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की और बसपा को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाया | जो दर्जा देश में अभी तक विशेष पार्टियों को ही मिल सका | 

गोष्ठी के दौरान अनुराधा शर्मा, पूर्व विधायक डमडम महाराज, जोन इंचार्ज रवि मौर्य,पूर्व मंत्री चैनसुख भारती, अकबर अली, मोहनलाल रायकवार, सीताराम कुशवाहा सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपने विचारों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उत्साह को बढ़ाया और नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने को कहा |
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष पर्वत सिंह पाल, एडवोकेट समीम खान, उस्मान खान, सुशीला दुबे, गोकुल दुबे, कपिल रेजा, नरेंद्र झा, गोविंद सिंह रायकवार, तबरेज मंसूरी, पवन चौधरी, नरेश साहू, जालौन जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शिरोमणि, ललितपुर जिला अध्यक्ष कैलाश कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भीड़ उपस्थित रही |
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी भूपेंद्र आर्या तथा जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |

………………………………………………………………………………………….

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed