पुलिस कप्तान का कडा निर्देश, नहीं छूट सके 41 अवैध शराब कारोबारी – रि. उमाशंकर
झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के.शुक्ला के निर्देशन में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3754 लीटर शराब बरामद की गई। 41 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जाता है कि एसएसपी जे.के. शुक्ला को जानकारी मिल रही थी कि जिले में अवैध शराब की बिक्री लगातार की जा रही है। इस पर उन्होंने जिले के समस्त थानेदारों को कडे निर्देश जारी कर अवैध शराब के कारोबार करने वालों पर कानून शिकंजा करने के निर्देश कर निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने थानों की सीमाओं के अंदर सभी सभी स्ािानों पर दबिश दी जिससे शराब का कारोबार करने वालों में हडकंप मच गया। उन्होंने पूरे जिले से 3754 लीटर अवैघ शराब बरामद की। 135000 लेहन नष्ट किया गया। 37 मुकदमें दर्ज किए गए। 41 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने इस प्रकार से अपने अपने क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारियों पर कडा शिकंजा कस दिया है। इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में दहशत का महौल है। हर थानों में ऐसे लोगों लोगों छुडाने के लिए उनके सहयोगियों की भीड देखी गई लेकिन यहां कप्तान का आदेश था जिसमें पुलिस को अपना कार्य दिखाना आवश्यक था जिससे थाने स्तर पर छुटना आसान नहीं रहा।
रि. उमाशंकर
पुलिस कप्तान का कडा निर्देश, नहीं छूट सके 41 अवैध शराब कारोबारी – रि. उमाशंकर
