मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम अटरिया में छिंदवाड़ा मध्यमोंठ/झाँसी- छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए ग्राम अटरिया में मारा छापा छिंदवाड़ा पुलिस ने आज दोपहर 1:00 बजे ग्राम अटरिया में अपहरण मामले मे पंजीकृत सतीश की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा।मामले के सम्बंध मे बताया जाता है कि सतीश सविता पुत्र रामप्रसाद सविता छिंदवाड़ा मे अपने साले के पास रहता था वहा से सतीश साल एक लड़की को लेकर भागा गया था जिसकी रिपोर्ट लड़की के घरवालों ने छिंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में अपरहण में लिखवाई थी जिसमें सतीश के खिलाफ भी लड़की को भगाने में साथ देने पर अपहरण का मामला दर्ज था। जिसे ढूंढते छिंदवाड़ा पुलिस ने आज मोंठ पुलिस के साथ मिलकर ग्राम अटरिया में उसके घर पर छापा मारा पर सतीश पुलिस के हाथ न लगा ।वो पुलिस के आने से पहले ही घर से फरार हो गया प्रदेश पुलिस ने अपहरण मामले में वांछित चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए छापा मारा। छिंदवाड़ा पुलिस ने आज दोपहर 1:00 बजे ग्राम अटरिया में अपहरण के मामले में पंजीकृत सतीश की गिरफ्तारी के लिए छिंदबाड़ा पुलिस ने छापा मारा। सतीश सविता पुत्र रामप्रसाद सविता छिंदवाड़ा में अपने साले के पास रहता था, वहा से सतीश एक साल पहले लड़की को लेकर भागा था। जिसकी रिपोर्ट लड़की के घरवालों ने छिंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में अपरहण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें सतीश के खिलाफ भी लड़की को भगाने में साथ देने पर अपहरण का मामला दर्ज था। जिसे ढूंढते छिंदवाड़ा पुलिस ने आज मोंठ पुलिस के साथ मिलकर ग्राम अटरिया में उसके घर पर छापा मारा पर सतीश पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन वो पुलिस के आने से पहले ही घर से फरार हो गया।

रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ