झाँसी | रविवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि पर महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा। करवाचौथ पर रविवार को मंदिरों में पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। शाम चार बजे से ही महिलाएं मंदिरों में सज धज कर पहुंचना शुरू हो गई। मंदिर के पुजारियों ने व्रतियों को करवाचौथ की कथा सुनाई | पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह रहा। इसके साथ ही घरों में भी महिलाओं ने समूह बनाकर पूजा अर्चना की | महिलाओं ने आपस में थालियां भी बटाई।
जेसीआई कोहिनूर की अध्यक्ष वैशाली पुन्शी ने बताया कि करवा चौथ के इस व्रत को इसलिए खास माना जाता है क्योंकि इसमें पत्नियां अपने पति की लंबी आयु की कामना लेकर पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपने पति के हाथों से उपवास तोड़ती हैं।
………………………………………………………………………………………….
रिपोर्ट-=आयुष साहू