बसपा संस्थापक स्व. कांशीराम की पुण्य तिथि मनाई जाएगी :ये रहा उद्देश्य:रि.नीरज साहू
झांसी । कल 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक स्व. कांशीराम की पुण्य तिथि मनाई जाएगी । पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधान मण्डल यूपी एवं बुंदेलखंड जोन इंचार्ज गंगाचरण दिनकर और बुंदेलखंडजोन प्रभारी लाला राम अहिरवार, महागर अध्यक्ष आनंद साहू ,जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार, भूपेंद्र आर्या, रविकांत मौर्य, कैलाश कुशवाहा, शमीम आदि उपस्थित रहेंगे एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे l
चर्चा का विषय =- हमारा उद्देश्य समतामूलक समाज की स्थापना बहुजन समाज पार्टी पुण्य तिथि के अवसर पर वर्तमान सरकार पर उनकी नीतियां चर्चा का विषय रहेगा और इस बार निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी जिससे प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव मैदान में पार्टी को बढाना है । पार्टी अपना हाथी चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को देगी । बसपा की नीति और योजनाओं के संबंध में आम जनता को बताया जाएगा । जनकल्याण कारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया जाएगा । झांसी मंडल के जिले ललितपुर और जालौन के बसपाई उपस्थिति रहेगे । उक्त कार्यक्रम लक्ष्मीगार्डन इलाइट चौराहे के पास मनाया जाएगा ।