तीन लडकियां हुई घायल दीपावली पर करने गयी थी यह काम लकिन फिर…:रि. उमाशंकर
झांसी । जालौन जिले के बिनौरा गढी में खदान धसकने से तीन लडकियां गंभीर रूप् से घायल हो गई जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया गया एक को उरई चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि कुमारी कंचन उम्र 14 वर्ष पुत्री बीर प्रताप निवासी बिनौरा चुरखी जिला जालौन अपनी छोटी बहिन आरती 10 वर्ष और भारती 12 के साथ खदान में मिट्टी खोदने गई थी । वहां अचानक खदान के घसकने के कारण तीनों बहिनें उसमें दब गई। जब लोगों ने उनकी चीख पुकार सुनी तो उन्हें बचाया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । कंचन और आरती की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया है । वहीं भारती का उरई में इलाज किया जा रहा है । बताया जाता है कि खदान काफी गहरी थी और वह लोग मिट्टी खोद कर अपने घर के उपयोग में लिया करते थी । दीपावली त्यौहार को लेकर घरों में चल रही साफ सफाई के चलते चबूतरा आदि बनाने के लिए वह मिट्टी खोदने खादान में गई थी तभी अचानक उनके साथ हादसा होने से वह घायल हो गई । उनको मेडिकल कालेज झांसी भर्ती कराया गया है ।
नीरज साहू