पांच चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो गिरफ्तार,दो फरार
झांसी । जनपद मैं निरंतर बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश मैं कहीं ना कहीं पुलिस असफल नजर आ रही है l और इसका कारन या कारक कोई भी हो लेकिन अपराध इस तरह से बढ़ना कहीं ना कहीं चिंता का विषय बनता जा रहा है l अब आवश्यकता है कि पुलिस को सचेत रहने की और समय-समय पर कार्यवाही निरंतर करने की आवश्यकता है l इसी क्रम में पुलिस गश्त के दौरान दो मोटरसाइकिल चोरों को पांच चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया । जब की पुलिस को चकमा देकर दो चोर भागने में सफल रहे । फिलहाल पुलिस इसे ही सफलता मान रही है l नवाबाद थाना प्रभारी दीपक मिश्रा हमराह पुलिस बल के साथ गस्त पर निकले हुए थे । गस्त के दौरान मऊरानीपुर तिराहा पहुंचने पर दो मोटरसाइकिल सवार दो-दो युवक आते दिखे ओर पुलिस को देखकर भागने लगे । युवको के भागने पर पुलिस ने शंका के आधार पर घेराबंदी करते हुए उन्हें पकड़ लिया । जबकि दो युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले । पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कप्तान सिंह परिहार निवासी प्रतापपुरा ओरछा टीकमगढ़ म प्र, सोनू कुशवाहा निवासी रेंडर जालौन उ प्र बताया । भागे गए युवकों का नाम सोनू यादव निवासी रसोई मानपुर थाना बबीना,राज उर्फ कोबरा निवासी साकिन थाना समथर बताया। पकड़े गए युवकों से गहराई से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार ली । चोरों द्वारा बताए गए स्थान पर निशानदेही पर पुलिस तीन मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया । अब पुलिस हर एंगल पर जानकारी इकट्ठी कर रही है एवं इनके द्वारा इसके पहले किए गए कार्यों को इकट्ठा करने में लगी है जिससे अभी अन्य अपराधों की जानकारी मिल सके फिलहाल पुलिस अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर रही है l