• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिकित्सकों की कमीं, कर लिया अटैचमैन्ट, महिला चिकित्सक की बाट निहारता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाॅसी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। आपकों बता दे कि जहाँ सरकार द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य चिकित्सा मुहैया कराने के लिए करोड़ो रूपये बहाए जा रहा है वहीं मोंठ स्वास्थ्य केंद्र में जानकारी के मुताबिक 18 चिकित्सकों की नियुक्ति बताई जाती है। अधीक्षक सुमित मिसुरिया व दो चिकिसकों के सहारे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था बैलगाड़ी की तरह दौड़ रही है। चिकित्सकों को चौबीस-चौबीस घंटे लगातार डियूटी करनी पड़ती है। ऐसा नही कि यहाॅ चिकिसक नही है। बड़ी मुशकिल से अधीक्षक कुछ चिकित्सकों के सहारे काम चला रहे थे। लेकिन संविदा पर नियुक्त डेन्टल चिकित्सक थे उनको भी मुुुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा झाँसी अटैचमैन्ट कर लिया गया है, आपकों बता दे जैसा कि अबतक मिली जानकारी मेें पता चला है   कि अटैचमेन्ट की सुविधा भी खत्म कर दी गई है। जहां पर आज तक कई बर्षो से महिला चिकित्सक की नियुक्ती नहीं की गई। जिसकी कमी के प्रसव कराने के लिए स्टाप नर्सो को ए एन एम और आशा बहुओ का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन कोई  महिला चिकित्सक न होने के कारण महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चिकित्सकों को बढ़ाने की वजाए चिकित्सकों की कमी की जा रहीं हैं।         रिपोर्ट – धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in

You missed