• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रेन कंट्रोलर्स भारतीय रेल का एक अतिमहत्वपूर्ण कर्मचारी-डीआरएम:रिपोर्ट=-आयुष साहू

झांसी । आज आॅल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक झांसी एके मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई |
मंडल रेल प्रबंधक ने के दौरान अपने सम्बोधन में ट्रेन कंट्रोलर्स को भारतीय रेल का एक अतिमहत्वपूर्ण कर्मचारी बताया और उनकी समस्याओं को उचित ठहराते हुए शीघ्र निस्तारण करने का वादा किया।
वहीँ सीनियर डीओएम ममता ने ट्रेन कंट्रोलर्स को रेल परिचालन की धुरी बताया |
बैठक में कंट्रोलर्स के बेहतर ग्रेड-पे सहित तमाम सुविधाओं की मांग की।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन चतुर्वेदी, अनिल गार्ड आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट=-आयुष साहू

Jhansidarshan.in