झाँसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान आज ने गरौठा तहसील के ढेरी तथा ढिकौली घाट का निरिक्षण करने पहुंचे | एरच स्थित ढेरी घाट पर शिवा कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चिन्हित किये गए स्थान पर बालू की खुदाई ना कर अन्य स्थान पर खुदाई करने पर जिलाधिकारी नाराज हो गए और मौक़े पर उपस्तिथ अधिकारियों को कार्य में प्रयोग हो रही नाव,पनडुब्बी,जेसीबी सहित अन्य सामान को तत्काल जब्त करने तथा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए | ढिकौली घाट पर पानी भरे होने के कारण वहां खनन कार्य होते नहीं पाया गया |
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यदि निर्धारित स्थान से भिन्न स्थान पर खनन कार्य करते हुए पाया जाता है तो लाइसेंस निरस्त के साथ सख्त कार्यवाही कि जायेगी | क्षेत्र में अवैध खनन होने पर राजकीय सम्पत्ति को नुक्सान तथा चोरी मानते हुए कानूनगो तथा लेखपाल पर कार्यवाही कि जायेगी | साथ ही प्रधान पर 95 जी के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी |
इस दौरान एसएसपी जे के शुक्ला,पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह,थानाध्यक्ष राम मिलन शर्मा,कानूनगो प्रीतम सिंह यादव,लेखपाल उदय नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ रहे |