• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार के विरोध में निकाली रैली। रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा

टीकमगढ़ – नगर बड़ागाँव धसान में ब्लाॅक कांग्रेस ने टीकमगढ़ में हुये 3 अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान अन्नदाताओं के साथ जिला प्रशासन की क्रूरता और थाने में किसानों के कपड़े उतरवाने के विरोध प्रदर्षन में रैली निकाली। आज किसानों के हक की लड़ाई के लिये शास्वत सिंह के नेतृत्व में तहसील के पास आम सभा का आयोजन किया गया और सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराया और जिले को सूखाग्रस्त एवं किसानों के ऊपर क्रूरता करने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में तहसीलदार ज्योति राजपूत को ज्ञापन दिया। सभा में कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष शास्वत सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई हम तब तक लड़ेगे जब तक उन्हे उनका पूरा हक न मिल जाये और जब तक दोशियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती जब तक हम चुप नहीं बैठेगें। इस रैली में मुख्य रूप से अंकुर भैया, हबीब खान, द्वारका सिंह, अरविन्द्र खटीक, धनेन्द्र सिंह, अजीज खांन, प्रेमलाल राय, रमेश मिश्रा, आर डी पाठक, राहुल फणीन्द्र छोटा मस्ताना, अंकुर शुक्ला, प्रसून क्षत्रिय, आलेख नामदेव, फिरोज खान, मोहन कुमार, पप्पू कुशवाहा एवं ब्लाॅक कांग्रेस के कार्यकर्ता मोजूद रहे। रैली के दौरान थाना बड़ागाँव के साथ टीकमगढ़ पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा।

Jhansidarshan.in