मोंठ/झाॅसी – नगर निकाय के चुनाव पास आते ही प्रत्याशियों में जनता को लुभाने के लिए होड़ सी लगी हुई है। जिसमें प्रत्याशियों में होड़ लगी है कि शायद जनता को लुभाने से उन्हें वोट मिल जाएंगे व नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष बन बैठेंगे। लेकिन जनता का रूख क्या कहता है यह कह पाना मुश्किल होता है, जनता का रूख क्या होगा यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही बता पाते हैं। अभी तो आरक्षण की भी घोषड़ा नही हुई थी फिर भी जनता को लुभाने में लगे है। कि जैसा कि नगर पार्षद के चुनाव के आरक्षण की घोषणा हो चुकी है और बहुत ही जल्द नगर निकाय के चुनाव की भी घोषणा होने वाली है। जिसको नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के चक्कर में प्रत्यासी जनता को लुभाने में लगे हुए हैं आज नगर मोंठ के मुहल्ला मदारगंज में भूतपूर्व चेयरमैन ने साड़िया बाॅटकर लोगों को असमंजस में डाल दिया कि साड़ियां चुनाव की सरगर्मी है या फिर करवा चौथ का उपहार महिलाओं का कहना है कि यह सब चुनावी सरगर्मी है इससे पहले भी क्या पूरे 5 वर्षों में कभी करवाचौथ नहीं पड़ा इसके पहले भी कई बार करवाचौथ पड़े है। लेकिन यह तो सब नगर निकाय के चुनाव का चमत्कार है, आज सुबह से ही मुहल्ला मदारगंज में भूतपूर्व चेयरमैन ने साड़ियां बांटना शुरू की सूत्रों से जानकारी मिली है कि वह अभी तक हजारों की संख्या में साड़ियां बाॅट चुकी हैं,