• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भैया जी की पुण्य तिथि पर पुरस्कार वितरण समारोह । रिपोर्ट – नीरज साहू डूडा

टीकमगढ़। 11वी. पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को निष्काम श्रावक ‘‘जैन रत्न’’ भैया कपूरचंद्र जैन पोतदार की स्मृति में सुबह शान ए पार्क टीकमगढ़ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि, श्रृद्धांजलि सभा एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भैया जी के इष्ट मित्रों, गणमान्य नागरिको ने संस्मरण सुनाकर सभा को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल टीकमगढ़ में भोजन एवं फलों का पोतदार परिवार द्वारा वितरण किया और उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की। कार्यक्रम के अगले चरण में दोपहर 2 बजे नगर के नगर भवन पैलेस में ज्ञान ज्योति पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में, भा.ज.पा. जिला अध्यक्षता अभय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी-राकेश गिरी, उपाध्यक्ष शशिप्रभा-सुनील होण्डा, वरिष्ट पत्रकार राजेन्द्र अध्वर्यु, राकेश गिरी एवं पोतदार ट्रस्ट के ट्रस्टी देवेन्द्र पोतदार मंच पर मंचासीन रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ भैया जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं विजय देव तैलंग एवं पोतदार परिवार की बहुओ के द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत कर भैया जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि भैया कपूरचंद्र पोतदार निष्काम श्रावक थे उन्होने समाज को एक नई दिशा दी। उन्होने कहा की हम सभी को भैया जी के बताये हुये पद चिन्हों पर चलकर उनका अनुशरण करें। साथ ही उन्होने कहा की प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार मिलने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष अभयप्रतापसिंह यादव, पर्व नपा अध्यक्ष राकेश गिरी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र अध्वर्यु ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात् में जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं में कु. शाक्षी त्रिपाठी पुत्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी (एम.एस.सी), कु. प्रतीक्षा राजावत पुत्री श्री हरेन्द्र सिंह राजावत (बी.एस.सी.), कु. अदिति नामदेव पुत्री बृजेश नामदेव (बी.ए.), संयम जैन पुत्र अनिल जैन (10+2) को तिलक, श्रीफल प्रसस्तिपत्र एवं उपहार स्वरूप नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा नगर के शिक्षाविद्, साहित्कार, संगीतकार एवं वरिष्ठ मित्रजनों का सम्मान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथियों को तिलक, पुष्पहार, शाल-श्रीफल, प्रतीक चिन्ह पोतदार ट्रस्टीयों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पोतदार ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेन्द्र पोतदार ने करतल ध्वनि के बीच कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकारों, संगीतकार, साहित्यकार, नारीशक्ति, प्रतिभावन युवा पीढी, स्नेही एवं सहयोगी जनों का अभार व्यक्त किया। तत् पश्चात सामूहिक स्वल्पहार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डिग्री काॅलेज पलेरा के प्राचार्य डाॅ. आर. पी. तिवारी ने किया।

Jhansidarshan.in

You missed