• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

! सावधान महिलाएं ! मन गया करवा चौथ ! महिला के सोने जेवरात दिनदहाड़े बेहोश कर..:पुलिस रोकने में नाकाम:रि.धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ / (झांसी) – कोतवाली मोंठ क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को पुलिस रोकने में नाकाम हो रही है । क्योंकि कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में आयेदिन लूट जैसी घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रहीं है । जहां पूर्व में हुई लूट और चोरियों का खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई वहीँ दिन-दहाड़े लाखों के जेवरात व नगदी अज्ञात लूटेरे लूट ले गये । एक हफ्ते पहले हुई लूट का खुलाशा पुलिस आज तक नहीं कर पाई । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम सिमिरिया निवासी निंदा पत्नी चतुर्भुज गांव से चिरगाॅव जा रही थी । जैसे ही वह शाहपुर बस स्टैंड के पास स्थित इंडियन गैस की एजेंसी के निकट पहुंची तभी वहां अचानक कुछ युवक आए और वह उसके गले में पहने मंगलसूत्र पायल हार मोबाइल व बैग में रखे कुछ जेवरात व नगदी लेकर चंपत हो गए ।
तभी वहां पर अचेत अवस्था में पड़ी महिला को देखा । तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । एक महिला ने औरत को जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो कुछ लोग महिला के पास गये और उसको पानी डालकर होश मे लाने की कोशिश की तभी किसी ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी । डायल हंड्रेड पुलिस ने महिला को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया व अपना पल्ला झाड़ कर चले गए । महिला अभी भी अचेत अवस्था में है और जब कभी भी उसे होश आता है तो वह कहती है कि सब लूट ले गए और करवा चौथ मन गया l

 

                  रिपोर्ट धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in