झांसी ! अग्रवाल रॉयल मेल मैं जमकर चला डांडिया नृत्य सभी फिल्मी गीतों पर झूमे तारब,विश्वास ने समा बाँधा:मो इरशाद मंसूरी
झांसी \ अग्रवाल रॉयल द्वारा डांडिया नाइट कार्यक्रम नए अंदाज में मनाया बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद अग्रवाल, और आनंद अग्रवाल ने की l कार्यक्रम में सारेगामापा के प्रतिभागी विश्वास राय ने फिल्मी भक्ति गीतों पर समा बांधा और उनके साथ अलीगढ़ की तारब खान द्वारा गाए हुए गीतों पर सभी को झूमने पर मजबूर हो गए l अग्रवाल रॉयल द्वारा डांडिया नाइट कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक,युवतियों ने जमकर डांडिया खेला वही महिलाओं ने अपने अपने ग्रुप बनाकर बॉलीवुड गीतों पर जमकर थिरके वही आए हुए अतिथियों ने भी इसका लुत्फ उठाया l मौके पर दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, अनिल अग्रवाल, bkd प्राचार्य बाबूलाल तिवारी,लोकप्रिय विधायक सदर रवी शर्मा, मानस अग्रवाल, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, अशोक जैन, आलोक गर्ग, श्याम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शेखर मोदी, संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक प्रमोद अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक आनंद अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया l
neeraj sahu