जान लेवा हमलावरों के गिरफ्तार करने की एसएसपी से मांग
झांसी। थाना प्रेमनगर के पुलिया नम्बर नौ पर कुछ लोगों ने एक युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर घायल कर दिया जिससे उसको गंभीर चोटें आई। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी न होने से पीडित ने एसएसपी कार्यालय आकर गिरफ्तारी की मांग की है।
स्ुामित वर्मा पुत्र स्व0 सुरेंद्र कुमार निवासी ईदगाह पुलिया नम्बर नौ ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायत देते हुए बताया है कि 22 सितम्बर 17 को रात करीब 9.30 बजे अभियुक्तगणों द्वारा लाइसेंसी बंदूक व अवैध हथियारों से रवि वर्मा उर्फ कप्तान पुत्र भोलाराम, अमित यादव, अनिल वर्मा, राहुल सतेंद्र, अमर सिंह निवासी पुलिया नम्बर नौ थाना प्रेमनगर ने उस पर जान लेवा हमला कर दिया था जिससे उसको गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर धारा 307 147,148,323,504 के एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने किसी को नहीं पकडा जिससे वह राजीनामा को दबाब बना रहे है। पीडित ने उनकी शीघ्र गिर्फ्तारी कराने की मांग की है।
रि. उमाशंकर
जान लेवा हमलावरों के गिरफ्तार करने की एसएसपी से मांग- रि. उमाशंकर
