• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ

टीकमगढ़ / News by- JAMEEL KHAN TKG/ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिलाध्यक्ष सचिन जैन के नेतृत्व में आखिरी शिला मन्दिर के पास खेत बचाओ किसान बचाओ आंदोलन टीकमगढ़ में किसानों को नंगा करके पीटा गया जिसके विरोध में भाजपा सरकार को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया जिसमें सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे और भगवान से प्राथना की गई कि भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दे जिससे आगे कभी किसानों को लाठी नंगा करके ना मारे ओर यज्ञ के बाद घटिया पर सभी कार्यकर्तों ने अर्धनग्न होकर शिवराज सिंह का पुतला दहन किया ओर जमकर कोसा गया ओर जिलाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा किसानों को प्रदेश में जिस प्रकार छल कर रही है जो दुर्भाग्य पूर्ण है जो मानवता को शर्मशार करता है इस मोके पर दुलीचंद्र अहिरवार ,बाबूलाल गुप्ता, नीरज देखमुख ,जुगल वर्मा ,धीरज साहू ,रवि अहिरवार, दिलीप चौवे, सोनू शर्मा, राजू रैकवार, आसिम ,लाइक खान ,नीलू यादव , जुनेद ,दानिश सलमान ,मोनू अहिरवार ,प्रमोद खटीक ,गोपाल अहिरवार, बल्लू रैकवार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

Jhansidarshan.in