• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुताई करते युवक गिरने से हुआ घायल -रि. उमाशंकर

पुताई करते युवक गिरने से हुआ घायल

झांसी। पुताई करते एक युवक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु मेडिकल कालेज झांसी में भर्ती कराया गया है।
सरमन सिंह पुत्र भगवान निवासी रक्सा राम मंदिर के पास झांसी ने बताया है कि वह अपने घर के कमरे की पुताई कर रहा था कि अचानक उसके नसैनी से फिसलने के कारण वह गंभीर घायल हो गया। घायल का इलाज डाक्टरों ने आरंभ कर दिया है। मालूम हो कि दीपावली पर्व नजदीक होने के कारण हर परिवार साफ सफाई के लिए जुट गए है इसी के तहत उक्त युवक भी अपने घर की सफाई में जुटा था तभी अचानक गिरने से घायल हो गया।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in