झाँसी | जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने आज शासन के नए 61 प्रारूपों की समीक्षा की | उन्होंने उपस्तिथ अधिकारियों से कहा की कार्यों की सही प्रगति तथा रैंकिंग निकालने के लिए प्रत्येक प्रारूप की लक्ष्य आधारित समीक्षा शासन स्तर पर की जा रही है |
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए बताया कि सिल्ट सफाई के लिए पांच लाख ब्यासी हजार रुपए उपलब्ध हो गए हैं | उन्होंने अधिकारियों को नहर कि सिल्ट सफाई के बाद ही संचालन के आदेश दिए | उन्होने डीपीआरओ से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त किये जाने की स्थिति को भी जाना | उन्होंने जनपद के 202 वार्डों में से मात्र 35 वार्डों को ओडीएफ किये जाने पर नाराजगी जताई |
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को अपने निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का अवैध खनन कार्य के प्रयोग ना करने का शपथ पत्र देने को कहा | उन्होंने बताया की जनपद में अवैध खनन में लिप्त 216 वाहनों की सीज किया गया है और 109 पर एफआईआर दर्ज की गयी है | जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी को आदेश देते हुए कहा की अवैध खनन में पकडे गए वाहनों के स्वामियों द्वारा स्वामित्व ना बताने पर इन वाहनों की नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए और थानों से गाड़ियों को हटवा लिया जाए | इसके साथ ही उन्होंने समस्त प्रकार की पेंशनों की भी समीक्षा की |
इस दौरान सीएमओ डॉ सुरेश सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्तिथ रहे |