डीएबीपी नियमो में किया जाए संसोधन-झांसी मीडिया क्लब:रिपोर्ट=-आयुष साहू
झांसी /
मीडिया क्लब के तत्वावधान में आज जनपद के इलाइट इलाइट चौराहे पर पत्रकारो ने धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि डीएबीपी में संशोधन किया जाये । नए नियम लागू होने से लगातार पत्रकार बेरोजगार हो रहे है । डीएबीपी नियम लागू होने से बन्द हो रहे अखबारों से जनपद में करीब 50 पत्रकार व सेंकडो कर्मचारी बेरोजगार हुए हैं। इन नियमो में संशोधन किया जाए । इस दौरान दीप चंद चौवे,इमरान खान, सुल्तान आब्दी, वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण चतुर्वेदी, कुंदन सोलंकी, सरदार अमर जीत सिंह, रवि साहू, रानू साहू ,मनोज तिवारी, कलाम कुरेशी, रोहित झा, अख्तर खान, प्रभात साहनी, भरत कुलश्रेष्ठ, आमिर खान, मनीष अली,आशीष दुबे, नीरज साहू,विकाश विश्वकर्मा,विवेक दोहरे, आशुतोष बनर्जी आदि पत्रकार उपस्थित रहे ।
नीरज साहू